Skip to Main Content
Font Size + A -

Welcome to Dr. Ambedkar Foundation

The Centenary Celebration Committee of Babasaheb Dr. B.R. Ambedkar headed by the then Prime Minister of India decided to set up Dr. Ambedkar Foundation to carry out the programmes and activities for furthering of Dr Ambedkar's ideology and spread his message of social justice to the masses not only in the country but also abroad.

Dr. Ambedkar Foundation was established by the Government of India under the aegis of the Ministry of Welfare (now Ministry of Social Justice and Empowerment) on March 24, 1992 as a registered society under the Societies Registration Act, 1860.

Messages from DAF

Dr. Virendra Kumar

Chairman, DAF, Honourable Minister of Social Justice and Empowerment

भारत सरकार द्वारा डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान (डॉ.अ.प्र.) का गठन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के स्वायत्रशासी संगठन के रूप में 24 मार्च, 1992 को सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत एक पंजीकृत सोसाइटी के रूप में किया गया था। प्रतिष्ठान, डॉ. अम्बेडकर के विचार एवं दर्शन को देश–विदेश में जन समूह तक प्रसारित करने का अधिदेश प्राप्त है। प्रतिष्ठान, भारत के दलित और उत्पीड़ित वर्गों के कल्याणार्थ चिह्नित महत्वपूर्ण और दीर्घकालिक योजनाओ तथा कार्यक्रमों को व्यवस्थित और संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतिष्ठान का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य न केवल भारत में अपितु विदेशों में रहने वाले निराश्रित लोगों के बीच “युगपुरुष” बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के सिद्धांतों और संदेश को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों और कार्यकलापों को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करना है। प्रतिष्ठान, माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उन विचारों के अनुरूप कार्य कर रहा है जिन्होंने यह कहा था “आइए हम सब मिलकर यह प्रतिज्ञा लें कि हम उस भारत के निर्माण के लिए अपने आप को समर्पित कर देंगे, जिस भारत का डॉ. अम्बेडकर ने सपना देखा था। मैं डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान को सामाजिक जीवन के क्षेत्र में और अधिक सक्रिय होने के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

Shri A. Narayanaswamy

Minister of State for Social Justice and Empowerment

Dr Ambedkar Foundation (DAF) was constituted by the Government of India under the aegis of the Ministry of Social Justice and Empowerment on March 24, 1992 as a registered society through the Societies Registration Act, 1860 with a mandate for furthering Dr. Ambedkar’s ideology and spread his message of Social Justice to the masses not only in the country but also abroad. The Foundation was entrusted with the responsibility of Managing and Administering and carrying on the important and long-term schemes and programme identified for the downtrodden and oppressed masses of India. The foremost objectives of the Foundation comprise of ground level implementation of programmes and activities for furthering the dogma and message of Babasaheb Dr. Ambedkar the “Yug Purush” among the destitute masses in India as well as among the foreign populace. Thus, the Foundation is in consonance to what our Hon’ble PM Shri Narendra Modi said: “Let us pledge to dedicate ourselves to creating the India that Dr Ambedkar dreamt of…..an India that will make him proud”. I convey my best wishes to Dr Ambedkar Foundation towards taking more strides in such arenas of social lives.

Mr. Prabhat Kumar Singh

Member Secretary,
Dr. Ambedkar Foundation

Dr Ambedkar Foundation (DAF) under the Ministry of Social Justice and Empowerment plays a critical role to acquaint the citizens of India with the life of Dr Bhimrao Ramji (Babasaheb) Ambedkar, his teachings, his personality and his contribution towards the Indian society as a whole. He was a celebrated jurist, an economist, a politician, an anthropologist and a traditional reformer who campaigned against social discrimination towards the so-called untouchables (Dalit’s) and buoyed the rights of women and workers. All of these are in similar veins to what Babasaheb himself said that “you cannot build anything on the foundation of caste…….you cannot build up a nation……..you cannot build up a morality”. To pay homage to the great man, the Foundation has numerous schemes and programmes which seek to establish equality by uplifting downtrodden people through social engineering.

Dr. Sidh Kumar

Director,
Dr Ambedkar Foundation

तत्कालीन प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गठित बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकर जन्म शताब्दी समारोह समिति की सिफारिशों के उपरांत बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकर के विचार दर्शन एवं आदर्शों को प्रचारित प्रसारित करने के उददेश्य से 24 मार्च 1992 कों डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान की स्थापना हुई थी।

अम्बेडकर प्रतिष्ठान में वंचितों एवं उपेक्षितों के कल्याणार्थ एवं डॉ. अम्बेडकर के विचारों को प्रचारित-प्रसारित करने हेतु अनेकों योजनाओं यथा-डॉ. अम्बेडकर चिकित्सा सहायता योजना, अन्तर्जातीय विवाह योजना, डॉ. अम्बेडकर अत्याचार उत्पीडन राहत योजना, डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार योजना, डॉ. अम्बेडकर मेधा पुरस्कार योजना, डॉ. अम्बेडकर पीठ योजना, डॉ. अम्बेडकर निबंध प्रतियोगिता योजना, डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्ट केन्द्र योजना, बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकर सम्पूर्ण बाडमय परियोजना आदि का संचालन किया जा रहा है।

डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान, माननीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं अध्यक्ष डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान के नेतृत्व में कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ देश-समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रमों एंव योजनाओं का लाभ देश-समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए हम योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु सरलीकृत प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। सभी योजनाओं का समावेश प्रतिष्ठान के बेबसाइट में किया गया है।

आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हम आप सबों के सहयोग से प्रतिष्ठान के उददेश्य को पूर्ण रूप से पूरा करने की ओर आगे बढेंगें।

इस सम्बन्ध में आपके सुझावों का स्वागत रहेगा।

Let's Get Social

Follow and connect with us on our Social Media Pages

-->